-->
बरेली में गोला बंधुओं पर लगेगा गैंगस्टर, करोड़ों की ठगी का मामला

बरेली में गोला बंधुओं पर लगेगा गैंगस्टर, करोड़ों की ठगी का मामला

 



बरेली।  बरेली के कुख्यात जालसाज गोला बंधुओं पर अब गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। आईसीएल कंपनी के नाम पर इन लोगों ने आम जनता से करोड़ों रुपये ठगे हैं। इस मामले में आरके गोला को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि उसका भाई अवधेश गोला अब भी फरार है।


गोला बंधुओं ने कई राज्यों में निवेशकों को अपना शिकार बनाया, और अपनी ठगी से लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली। पुलिस ने फरार अवधेश गोला की तलाश तेज कर दी है। आरके गोला को प्रेम नगर थाने से जेल भेजा गया था, और अब उनके साथी भी कानून की गिरफ्त में आने वाले हैं।