श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह मामले में कल होगी अहम सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह मामले में कल होगी अहम सुनवाई।
लंबित आवेदन पत्रों की क्रम से सुनवाई पर देंगे जोर।
दिल्ली \ प्रयागराज। श्रीकृष्ण जन्मभूमि वाद पोषणीयता के बाद अब सर्वे आदि की कई एप्लीकेशन लंबित होने के मामले में न्यायाधीश से निवेदन करेंगे। मंगलवार को यह सुनवाई जस्टिज मयंक जैन के सेवानिवृत्त होने के बाद अब जस्टिस आर एम मिश्रा की कोर्ट सुनवाई करेगी। वृंदावन के संत कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर अधिवक्ता महेंद्र प्रताप एवं दिनेश शर्मा की याचिकाओं में कई प्रार्थना पत्र क्रमशः सुनवाई की प्रतिक्षा में हैं जिसकी शीघ्र सुनवाई के लिए पूर्व में अधिवक्ताओं ने बहस के माध्यम से पूरा जोर दिया था।
जिसपर पूर्व में जस्टिस मयंक जैन द्वारा यह कहा गया था कि सभी की याचिकाओं में लंबित निवेदन पत्रों को क्रम से ही सुना जाएगा। वादी पक्षकार कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर का कहना है कि वाद की पोषणीयता ऑर्डर 7 रुल 11 पर न्यायालय अपना फैसला सुना चुका है तो वहीं एक याचिका पर सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा रखी है लेकिन बाकी कई याचिकाओं में अभी भी कथित शाही ईदगाह परिसर की अमीन राजस्व सर्वे एवं जीपीआर सर्वे फोटोग्राफी कराने की मांग की गई है जिसमें कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर की याचिका संख्या 07 जिसमें वह मुख्यत वह प्रथम वादी श्रीभगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान के प्रतिनिधि हैं ने अपनी अधिवक्ता रीना एन सिंह के द्वारा पुराने आवेदनों की क्रमश सुनवाई पर न्यायालय को जोर देने की अपील कराई है। उम्मीद है कि मंगलवार को सुनवाई में न्यायालय इन आवेदनों पर सुनवाई करेगा