-->
 तलवार संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

तलवार संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सेंट्रल पब्लिक स्कूल रजनी खंड आशियाना में 22 वे जूनियर और 25 वे सीनियर स्टेट फेंसिंग चैंपियन सिंप का आयोजन किया गया आयोजन स्व०संजय प्रधान की याद में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस चैंपियन दो दिवसीय चैंपियनशिप के आयोजन में प्रदेश के 17 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया आज अंतिम दिन 17 जिले से आए प्रतिभागियों को प्रतिभा लेने वाले खिलाड़ियों को आज प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर उनका सम्मान किया गया आज इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई गणमन लोग शामिल हुए।



इस अवसर पर अप फेंसिंग संगठन के जनरल सेक्रेटरी यूजिंग पाल ने बताया कि 17 जिलों के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया है और जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है साथ ही उनके भविष्य के उज्जवल कामना की गई है सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर त्रिदीप नारायण पांडे मैं बताया कि स्कूल में पहली बार तलवार बाजी संघ द्वारा इतनी बड़ी दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है अलग-अलग जिलों से खिलाड़ियों ने आकर आप विभाग लिया स्कूल उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है कार्यक्रम में शामिल हुए। 




मुख्य अतिथि अविनाश कृष्ण सिंह महानिदेशक तकनीकी शिक्षा यूपी डॉक्टर गुलाब राय ला डिपार्टमेंट शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी सुरेंद्र सिंह चौहान सामाजिक कवि विकास कुमार पांडेय एसीपी रेलवे जीआरपी नवलेश प्रताप सिंह चेयरमैन राज्यमंत्री मनीष गुप्ता पूर्व मंत्री सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर त्रिदीप नारायण पांडेय प्रधानाचार्य दिव्या पांडेय संस्थापक डॉ जे एन पांडेय।



 जीतने वाले खिलाड़ियों में फॉयल प्रतियोगिता में 1st अर्चिता सिंह लखनऊ 2nd प्रियंका पांडेय मथुरा 3dr शिखा सिंह बाराबंकी 4rth जुली सिंह बाराबंकी। एपी प्रतियोगिता में 1st स्नेहा जौनपुर 2nd कीर्ति गुप्ता प्रतापगढ़ 3rd गीतिका राणा कानपुर 4rth आवाज एकरम कानपुर सबरे प्रतियोगिता में 1st सोनिया बिसला मथुरा 2nd खुशी शुक्ला कानपुर 3rd राधिका पाल प्रतापगढ़ 4rth बबीता पटेल प्रतापगढ़ बालक फॉयल में 1st करण चौधरी मथुरा 2nd यश कुमार वाराणसी 3rd ध्रुव प्रजापति आगरा 4rth रौनक निषाद जौनपुर एपी प्रतियोगिता में 1st विपिन पांडे जौनपुर 2nd अमन यादव फिरोजाबाद 3rd भानु प्रताप बिजनौर 4rth रुद्राक्ष चौधरी बिजनौर सबरे प्रतियोगिता में 1st रहे रोनित कुमार बिजनौर 2nd निखिल मथुरा 3rd नर्स मथुरा 4rth अक्षय प्रताप सिंह मथुरा विनर रहे सभी को यूपी  फेंसिंग असोसिएशन और सेंट्रल पब्लिक स्कूल की ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।