हैलो ! ED से बोल रहा हूं 34 लाख दो, वरना जेल भेजा जाएंगा और ठग लिए 34 लाख
सोमवार, 25 नवंबर 2024
नोएडा। साइबर अपराधियों ने नोएडा के सेक्टर-41 निवासी महिला निधि पालीवाल को डिजिटल अरेस्ट करके ₹34 लाख ठग लिए। अपराधियों ने खुद को ED का अधिकारी बताकर महिला से कहा- आपके नाम से एक पार्सल मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है। इसमें 5 पासपोर्ट, 2 डेबिट कार्ड, 2 लैपटॉप, 900 अमेरिकी डॉलर और 200 ग्राम ड्रग्स है।
इसके बाद अपराधियों ने महिला से गोपनीय जानकारी ले ली और वेरिफिकेशन के नाम पर ₹34 लाख ट्रांसफर करा लिए।
कृपया सभी जिम्मेदारों को अपने घर परिवार मित्रो में साइबर ठगो की हरकतों को बताना चाहिए जागरूक करना चाहिए ।