-->
लखनऊ के इन प्रमुख चौराहों का बदला जाएगा डिजाइन, LDA ने की तैयारी, जल्द शुरू होगा काम

लखनऊ के इन प्रमुख चौराहों का बदला जाएगा डिजाइन, LDA ने की तैयारी, जल्द शुरू होगा काम

 



लखनऊ के इन प्रमुख चौराहों का बदला जाएगा डिजाइन, LDA ने की तैयारी, जल्द शुरू होगा काम

लखनऊ। एलडीए जिन चौराहों का कायाकल्प करेगा उनमें आगरा एक्सप्रेस-वे के पास स्थित नरौना चौराहा, चौक स्थित कोनेश्वर चौराहा, सर्वोदय नगर तिराहा, डालीगंज तिराहा, मवैया चौराहा, एवररेडी तिराहा, आई.आई.एम. रोड-ग्रीन कॉरिडोर तिराहा, आलमबाग तिराहा, विभूतिखण्ड स्थित मधुरिमा तिराहा, पिकेडली तिराहा और कृष्णानगर चौराहा शामिल हैं।


खबर के मुताबिक इन चौराहों में सुधार के लिए इसी महीने टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और दिसंबर महीने से इन चौराहों पर काम भी शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इस चौराहों पर होने वाली तमाम असुविधाओं को दूर किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और ज्यादा सुगम हो सकेगी और लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही चौराहों के सौंदर्यीकरण से शहर और ज्यादा खूबसूरत लगेगा। हालांकि जब तक इन चौराहों पर काम चलेगी तब तक लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।