मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए बड़े विमान इस हादसे में 179 लोगों की मौत
रविवार, 29 दिसंबर 2024
विमान हादसे में केवल 2 लोग जिंदा बचे, 179 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
सियोल। दक्षिण कोरिया में आज सुबह मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए बड़े विमान इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई।
अभी सभी शवों को नहीं निकाला जा सका है। विमान में 181 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ 2 लोग ही बच पाए हैं। ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण प्लेन रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई।
यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था। आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
रनवे से उतरकर दूर तक फिसला प्लेन, फिर…
जेजू एयर की उड़ान 7C2216, एक बोइंग 737-800 रनवे से आगे निकल गई और फिर प्लेन रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई।
जीओनम अग्निशमन सेवा मुख्यालय के अनुसार रेस्क्यू के दौरान जो लोग जीवित बचे हैं, वह दोनों क्रू मेंबर्स के सदस्य हैं। प्लेन में सवार यात्रियों में से अबतक कोई भी जीवित नहीं मिला है।
पहले कजाकिस्तान और अब साउथ कोरिया... पिछले 4 दिनों में दो बड़े प्लेन हादसे ने दुनिया को दहला दिया है। रविवार (29 दिसंबर) को 181 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन साउथ कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। प्लेन रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई।