-->
 यूपी से किसानों का दिल्ली मार्च, बॉर्डर पर 3KM जाम: 5 हजार किसान संसद का करेंगे घेराव

यूपी से किसानों का दिल्ली मार्च, बॉर्डर पर 3KM जाम: 5 हजार किसान संसद का करेंगे घेराव

 



दिल्ली। यूपी से किसानों का दिल्ली मार्च, बॉर्डर पर 3KM जाम: 5 हजार किसान संसद का घेराव करेंगे; RAF, वज्र वाहन तैनात; ड्रोन से निगरानी। 


यूपी के किसान संगठनों ने संसद का घेराव करने का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे 5 हजार किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्‌ठा होंगे। इसके बाद दिल्ली कूच करेंगे। इससे पहले दिल्ली-यूपी पुलिस सतर्क हो गई। नोएडा में धारा-163 लगा दी गई।


 दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके चलते 4-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। कई रूट को डायवर्ट किया है।