एआई इंजीनियर अतुल की खुदकुशी के मामले में पत्नी-सास समेत 4 पर एफआईआर दर्ज
बेंगलुरु। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी यूपी के जौनपुर की निवासी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। अतुल के भाई बिकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी, इसी के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) एवं धारा 3(5) का केस दर्ज किया है। अतुल ने आत्महत्या से पूर्व 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो जारी कर मांग की कि अगर उन्हे प्रताड़ित करने वाले बरी हो जाएं तो उसकी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा दी जाएं। कमरे में तख्ती मिली थी जिसपर लिखा था- अभी न्याय बाकी है, अतुल ने जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे। अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इस समय पूरे देश में सुर्खियों में है।