
जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे, हिंदू 5 बच्चे पैदा करें :जगद्गुरु परमहंस आचार्य
सोमवार, 2 दिसंबर 2024
Baca Juga
वाराणसी। दो दिन पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या बढ़ाने की आवश्यकता है हर परिवार को कम से कम 3 बच्चे पैदा करना चाहिए उसके बाद ही तो बयानबीरो ने घूम घूम कर जनसंख्या के सम्बन्ध में बयान देने शुरू कर दिए।
आज तपस्वी छावनी मंदिर अयोध्या के कथित जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश में जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। जब-जब इनकी संख्या बढ़ती है तो वह देश या तो बंट गया या फिर कट गया।
ताजा उदाहरण आप बांग्लादेश का देख लीजिए। हिंदू चार-पांच बच्चे पैदा करें। कुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर उन्होंने कहा कि अगर मक्का में हिंदू नहीं जा सकता है तो हिंदुओं के इस महापर्व में उनकी क्या जरूरत है।