तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाईं में गिरी, दुल्हन के पिता सहित 6 लोगों की मौत
शनिवार, 7 दिसंबर 2024
पीलीभीत। पीलीभीत के न्यूरिया थाने के पास एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई।
मृतक दावत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद की पुत्री हुसना का निकाह बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को दावत-ए-वलीमा था। खटीमा से कई लोग यहां आए थे।
ये लोग दावत-ए-वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहे थे। रात करीब 12 बजे इनकी कार न्यूरिया थाने के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया। हादसे में दुल्हन के पिता मंजूर अहमद समेत छह लोगों की मौत हो गई।