इंदिरा नगर के आसपास कॉलोनीयो एवं पार्कों में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग : महासमिति
लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की आपात बैठक इंदिरा नगर में देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इंदिरा नगर तथा आसपास कॉलोनीयो एवं पार्कों में पुलिस गस्त बढ़ाने पर चर्चा हुई।
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरा नगर तथा उसके आसपास के सैकड़ो कालोनियां बसी हुई है तथा उसके साथ साथ अनेकों पार्क भी बने हुए हैं।
जिसमें सुबह शाम सीनियर सिटीजन, युवा, महिलाएं व बच्चे रोजाना टहलते हैं जिनकी सुरक्षा करना हम सब का दायित्व बनता है इसी मांग को लेकर पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा गया है कि जाड़े को देखते हुए सभी कॉलोनी एवं पार्कों के आसपास पुलिस ग्रस्त बढ़ाई जाए जिससे जनता को सुरक्षा मिल सके बैठक में सविता शुक्ला, सुनीता श्रीवास्तव, विनोद चौधरी, सुरेश पांडे, नरेश द्विवेदी, ममता श्रीवास्तव, नितिन पटेल ,सुभाष शर्मा, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल हुए।