वार्षिक समारोह एवं हीरक पुरस्कार सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ
लखनऊ। वरिष्ठ नागरिक इन्दिरा नगर का वार्षिक समारोह एवं हीरक पुरस्कार सम्मान समारोह इन्दिरा नगर सेक्टर-9 में विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपेन्द्र वाजपेयी अनूप पंत, सुशील कुमार ‘बच्चा‘ पी0के0 जैन, वाई एन0 शुक्ला एवं ईस्माईगंज वार्ड प्रथम के पूर्व प्रत्याशी सभासद बन्टू सिंह, रामान्द द्विवेदी उपस्थिति रहें।
इन्दिरा नगर आवासीय महासचिव के महासचिव सुशील कुमार ‘बच्चा‘ ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में धूमधाम से वार्षिक उत्सव इन्दिरा नगर के सेक्टर-9 में मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधान सभा सदस्य मुकेश शर्मा द्वारा 75 वर्ष पूरा करने वाले महिला तथा पुरूषो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालो में उषा मिश्रा, मिथिलेश सक्सेना, केदार प्रसाद शाह डी0सी0 गर्ग, नीरा गर्ग रहे। साथ ही गरीब एवं मेधावी बच्चों को 5000 रूपये के चेक देकर सम्मानित किया इसमे हाईस्कूल के निखिल कनौजिया 10वी कक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले तथा इण्टर में देवेन्द्र चौहान 89 प्रतिशत अंक पाने वाले रहे। वार्षिक समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी रही। कार्यक्रम के अन्त में इन्दिरा नगर आवासीय महासमिति की और वरिष्ठ नागरिकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।