आवासीय महासमिति की एक आपात बैठक में मुख्य चौराहा पर अलाव जलाने की गई मांग
अलाव जलाने की मांग
लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की एक आपात बैठक पीके जैन की अध्यक्षता में सेक्टर 9 इंदिरा नगर में आयोजित की गई जिसमें मुख्य चौराहा पर अलाव जलाने को लेकर चर्चा हुई।
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि शहर में जाड़े को लेकर ठिठुरन बढ़ने लगी है जिसको लेकर महासमिति ने बैठक कर आवाज उठाई है कि इंदिरा नगर के मुख्य चौराहा पर एवं मलिन बस्तियों में अलाव जलाएं। इसमें मुख्य रूप से लवकुश नगर, पंडित पुरवा, गाजीपुर, जरहरा , सुगामऊ, तकरोही, जैसी मलिन बस्तियों के अलावा मुंशी पुलिया, ईश्वर धाम मंदिर का तिराहा, अरविंदो पार्क, शालीमार चौराहा, सी ब्लॉक चौराहा ,सेक्टर 14, अमराई गांव, आदि जगहों पर अलाव जलाएं। जिससे भीषण पड़ रहे जाड़े गरीब जनता को राहत मिले साथ ही फुटपाथ पर बसे गरीबों के लिए प्राथमिकता के आधार पर रेन बसेरा बनवाया जाए। इस आशायं से पत्र नगर आयुक्त को लिखा गया।
बैठक में पीके जैन ,सत्यनारायण त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, दिवाकर श्रीवास्तव, विनोद कुमार चौधरी ,विंध्याचल मौर्य, देवेश उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र मिश्रा, संजय तिवारी, राजेश सिंह, शिवमंगल चौहान आदि शामिल रहे।