खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में शहादत इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई
खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में शहादत इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई
(विवेक जायसवाल की कबड्डी टीम ने किया कमाल)
बीते दिन शुक्रवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वधान में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में मिले निर्देश के क्रम में एवं खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक बलहा के शहादत इण्टर कालेज मैदान में 27 दिसंबर को सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में सब जूनियर (अंडर 16 वर्ष), जूनियर (अंडर 20 वर्ष) और सीनियर कैटेगरी में 20 वर्ष से अधिक आयु वाले खिलाड़ी प्रतिभाग (बालक एवं बालिका दोनों) किया। खेलो में एथेलेटिक्स (दौड़ 100 मीटर, 200मीटर, 400 मीटर,गोला फेक और डिस्क थ्रो), कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद और बॉलीबॉल का आयोजन हुआ। ब्लॉक बलहा की सभी ग्राम पंचायत के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
सभी विजेता खिलाड़ी को जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा उसके बाद गोरखपुर जोन में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों में से विजेता खिलाडियो को राज्य स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा।
बालक सीनियर वर्ग में विवेक जायसवाल की कबड्डी टीम ( बेखौफ बहराइची ) प्रथम स्थान पर रही । टीम में विवेक जायसवाल (कप्तान), मो० अमन, ललित मौर्य, अमन श्रीवास्तव, अभय जायसवाल, रोहित जायसवाल, आदित्य, अनुराग , वेदप्रकाश,मनीष अज्ञास,करन आदि रहे।
टीम जनवरी माह में जिला स्तर पर खेलेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अजय गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी बलहा श्री संदीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा० वि० दल अधिकारी प्राची पंवार व बलहा ब्लाक के अन्य अधिकारी, शिक्षक व प्रान्तीय रक्षक दल के सिपाही आदि उपस्थित रहे।