सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ
सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी का वार्षिकोत्सव संपन्न
लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक योगेश कुमार शुक्ला थे जबकि पत्रकार नवल किशोर त्रिपाठी और सिविल डिफेंस अधिकारी मनोज वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
एकेडमी की मैनेजर रश्मि सिंह ने बुके और मोमेंटो देकर अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। तत्पश्चात उन्होंने गुरुकुल एकेडमी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिसके बाद एकेडमी के बच्चों ने मन मोह लेने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इसी बीच अलग अलग क्लास के बच्चों ने विज्ञान से जुड़े प्रोजेक्ट को अभिभावको के समक्ष प्रस्तुत किए। सबसे ज्यादा सराहना और तालियां छोटे छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक को मिली। जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप, टिकटॉक, इंस्टाग्राम सहित अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को प्रदर्शित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक योगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि विज्ञान की प्रगति के साथ साथ हमारी भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने और बढ़ाने की जरूरत है। बच्चों की प्रस्तुतियां ज्ञानवर्धक और प्रेरक रहीं। जिसके माध्यम से जीवन के मूल्यों और विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय नवल त्रिपाठी टाइम्स के संपादक नवल किशोर त्रिपाठी ने एकेडमी को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बख्शी का तालाब क्षेत्र में एकेडमी ने आधुनिक और व्यवहारिक शिक्षा की अलख जला रखी है, जिससे स्थानीय बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं और नई नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। राष्ट्रपति पदक से अलंकृत विशिष्ट अतिथि सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने कहा कि एकेडमी के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सकारात्मक और प्रेरणादायक थे। बच्चों के चहुमुंखी विकास के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी के वार्षिकोत्सव के दौरान संजय प्रजापति, रामफेर, रामनरेश सिंह, रोहित सिंह, दीपक ठाकुर, विमल सिंह, उपस्थित रहें। अंत में गुरुकुल एकेडमी की प्रधानाचार्या रूपल जैन ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।