केन्द्रीय मिनिस्टर ने दयाराम राय नेताजी को पगड़ी पहना कर किया सम्मानित
केन्द्रीय मिनिस्टर ने दयाराम राय नेताजी को पगड़ी पहना कर किया सम्मानित
हैदराबाद। तेलंगाना गौड़ संगम द्वारा 22 दिसंबर 24 को होटल टूरिज्म प्लाजा द प्लाजा हैदराबाद में आयोजित भारतीय कलचुरी महासभा का एकता सम्मेलन भारत सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री मा० यशोपादि नायक जी के मुख्य अतिथित्य में, अध्यक्षता श्रीमान लक्ष्मण गौड़ जी, अति विशिष्ट तेलंगाना सरकार के ट्रांसपोर्ट कैबिनेट मिनिस्टर माननीय पूनम प्रभाकर जी, सिवाकाशी तामिलनाडु से विधायक मा० ए एस जी अशोकन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष एम एल सी मा०महेश गौड़ जी,विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद माननीय राकेश जायसवाल जी फीका के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय प्रबुद्ध जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानीय पूर्व वाइस चांसलर गुलाबचंद जायसवाल जी भारतीय कलचुरी जायसवाल संम्वर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जायसवाल जी, भोपाल से महापौर श्रीमती मालती राय के पतिदेव श्री मुन्नालाल राय जी कल्चुरि एकता संघ की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जायसवाल जी, जायसवाल सर्वर्गीय महासभा दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जायसवाल जी, भारतीय कलचुरी जायसवाल संवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पंचायती राज ग्राम प्रधान /सरपंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम राय (नेताजी) ,शामली उत्तर प्रदेश से श्रीमान सुखचैन बलिया जी, कार्यक्रम के संयोजक श्रीमान वी कुमार गौड़ जी, जबलपुर से प्रमिला राय जी, शुषमा शिवहरे जी कन्या कुमारी से एडवोकेट रेजी सिंह नाडार जी सोहोर म०प्र० से नगर पालिका के चेयरमैन श्री राकेश राय जी, प्यागराज से विद्वान कबी श्री सुजीत जी, सीहोर से कबी सुरेश जायसवाल जी एवं भारत के अनेक प्रांतो से आए हुए सम्मानित गणमान्य स्वजाति बन्धु बहनों की उपस्थिति में उक्त सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में झाँसी निवासी पंचायती राज ग्राम प्रधान / सरपंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम राय (नेताजी) का मंच आसींन सम्मानित गणमान्य जनौं के बीच भारत सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री गोवा से सांसद माननीय श्रीपाद यशोपदि नायक जी ने पगड़ी पहना कर सम्मानित किया माननीय मंत्री जी के द्वारा दिए गए गौरवशाली सम्मान पाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मंत्री महोदय का एवं तेलंगाना गोड़ संगम के पदाधिकारीयों का हृदय की गहराइयों से हम आभार धन्यवाद प्रगट करते हैं।