-->
 राज्य लोक सेवा अधिकरण कर्मचारी कलयाण एसोसिएशन का शपथ गृहण सम्पन्न

राज्य लोक सेवा अधिकरण कर्मचारी कलयाण एसोसिएशन का शपथ गृहण सम्पन्न

 


लखनऊ। राज्य लोक सेवा अधिकरण कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ गृहण आज इन्दिरा भवन के कक्ष संख्या 118 में सम्पन्न हुआ। राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्रा(आई0ए0एस0) द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष पद पर तत्सत श्रीवास्तव, महामंत्री पद पर अनुराग तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना पाल, उपाध्यक्ष (महिला) सुमित्रा देवी कुरील, उपाध्यक्ष (पुरूष) सुभाष चन्द्र एवं फैयाज अहमद, कोषाध्यक्ष संदीप वर्मा संपे्रक्षक अजय कुमार, मंत्री(महिला) श्रुती सक्सेना, मंत्री रमाकान्त पाण्डेय एवं कमलेश कुमार, संगठन मंत्री सैयद मो0 मुस्तकीम एवं श्याम जी, प्रचार मंत्री रामस्वरूप एवं लवकेश वाजपेई एवं मुकुंद यादव ने शपथ ग्रहण किया।

इस अवसर पर अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री जे0 के0 सिंह सदस्य न्यायिक के अतिरिक्त एसोसिएशन के संरक्षक श्री सतीश कुमार पाण्डेय, संयोजक विवेक कुमार तथा सलाहकार हिमांशु शेखर पाण्डेय के अतिरिक्त जवाहर भवन इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राम कुमार धानुक एवं प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ सुशील कुमार बच्चा समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।