ईडी ने विनय वायर एंड पॉली प्रोडक्टस कम्पनी के फ्लैट व जमीन कुर्क किए
लखनऊ। ईडी ने विनय वायर एंड पॉली प्रोडक्टस कम्पनी के फ्लैट व जमीन कुर्क किए। कानपुर की कम्पनी की साढ़े छह करोड़ की ये सम्पत्तियां कानपुर व अहमदाबाद में हैं बैंक ऋण फर्जीवाड़े में की कार्रवाई, सीबीआई ने दर्ज किया था इसमें मुकदमा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कानपुर की विनय वॉयर एंड पॉली प्रोडक्टस कंपनी का व्यवसायिक भूखण्ड और तीन फ्लैट मंगलवार को कुर्क कर लिए।
करीब साढ़े छह करोड़ रुपये की ये चारों सम्पत्तियां अहमदाबाद और कानपुर में हैं। ईडी ने बैंक ऑफ बड़ोदा से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में यह कार्रवाई की है। इस मामले में सीबीआई मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है इसका ही ईडी ने यह संज्ञान लिया था।
इस कंपनी के निदेशकों विनय कनोडिया, ब्रजेश कनोडिया ने बैंक ऑफ बड़ोदा से करोड़ों रुपये का ऋण लिया था फिर इस रकम को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़प लिया गया।