-->
बहूचर्चित शाइन सिटी घोटाले में निवेशको की रकम मिलने का रास्ता आज हो सकता है साफ

बहूचर्चित शाइन सिटी घोटाले में निवेशको की रकम मिलने का रास्ता आज हो सकता है साफ



 लखनऊ। बहूचर्चित शाइन सिटी घोटाले में निवेशको की रकम मिलने का रास्ता आज हो सकता है साफ।


शाइन सिटी घोटाले मे राशिद नसीम की आज कोर्ट मे होनी है पेशी। ED ने राशिद नसीम को विदेश मंत्रालय के ज़रिये 9 दिसंबर को कोर्ट मे पेश होने का नोटिस भेजा था।


सूत्र- राशिद नसीम आज कोर्ट मे पेश नहीं हुआ तो कुर्क की गयी संपत्ति की नीलामी की जाएगी। नीलाम की गयी संपत्तियों से पीड़ित निवेशको को पैसा दिया जाएगा। 2019 मे निवेशकों के करोड़ों रूपये ठग कर दुबई भागे राशिद नसीम को आज कोर्ट ने किया है पेश।


अभी तक शाइन सिटी वाले उसके साहियोगी कंपनियों की 263.55 करोड़ रूपये की संपत्तियाँ जब्त की जा चुकी है। इनमे लगभग 150 करोड़ की संपत्तियाँ राशिद नसीम की है जिनका बाज़ार अनुमानित मूल्य लगभग 1,000 करोड़ रूपये है। 450 से अधिक निवेशको ने ED कोर्ट मे अपनी रकम वापस दिलाने के लिए हाफनामा भी दाखिल किया है।


हाईकोर्ट के आदेश पर ED (प्रवर्तन निदेशालय), EOW (आर्थिक अपराध शाखा)और SFIO (सीरियस फ़्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस) मिलकर इस घोटाले की जांच कर रहे है।