क्राईम ब्रांच के अधिकारी बनकर Digital Arrest कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच के अधिकारी बनकर Digital Arrest कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
लखनऊ। CBI नारकोटिक्स क्राईम ब्रांच के अधिकारी बनकर Digital Arrest कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार।
यूपी एसटीएफ ने डिजिटल अरेस्टिंग कर ठगी करने वाला लखनऊ से किया गिरफ्तार। कृष्ण कुमार उर्फ सुनील पुत्र भरत सिंह निवासी म०न० 576 ग्राम जलालाबाद पोस्ट जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की हुई गिरफ्तारी।
आरोपी के पास से मोबाइल फोन, 6 डेबिट कार्ड, 3 चेकबुक, 2 एटीएम किट, 1 बैंक एकाउंट किट, 1 हस्ताक्षरित चेक, 1 इंटरनेट बैंकिग सिक्योरिटी कोड डिवाइस, 2 सिम कार्ड विभिन्न कर्पोरेट बैंक खातों से लिंक, 202 पेज WhatsApp के स्क्रीनशाट जिनमें ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातें की किट से सम्बन्धित जानकारी व बैंक खाते से लिंक सिम वाली डिवाइस में एपीके फाइल व उसको डाउनलोड करने से सम्बन्धित चैट,रू 2040 नकद बरामद।
अवध हास्पिटल चौराहे से हरदोई रोड पर लगभग 200 मीटर आगे लखनऊ से हुई गिरफ्तारी।