-->
 MP में बड़ा एक्शन, कार में मिला 52 किलो सोना

MP में बड़ा एक्शन, कार में मिला 52 किलो सोना



 MP में बड़ा एक्शन, कार में मिला 52 किलो सोना

MP में रियल स्टेट कारोबारियों पर एक्शन के बीच भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग को 52 किलो सोना मिला है। इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। सोना एक कार में लदा हुआ था। आधिकारियों को शक है कि जिन कारोबारियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है, यह सोना उन्हीं का है। सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी थी।