PM मोदी का आज हरियाणा दौरा, कई योजनाओं की देंगे सौगात
सोमवार, 9 दिसंबर 2024
हरियाणा। PM मोदी का आज हरियाणा दौरा है। यहां वह पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम की 'बीमा सखी' योजना को लॉन्च करेंगे। PM इसी कार्यक्रम में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर की नींव रखेंगे। यह मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला है। इसमें 6 रीजनल रिसर्च केंद्र खोले जाएंगे। PM के कार्यक्रम को लेकर चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पानीपत के कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे कई काम थे जो महिलाओं के लिए वर्जित थे। बीजेपी ने तय कर लिया है कि हम अपनी बेटियों के रास्ते की हर बाधा दूर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 9 दिसंबर को संविधान सभा की पहली बैठक हुई। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 साल का जश्न मना रहा है, 9 दिसंबर की ये तारीख हमें समानता और विकास को सर्वव्यापी बनाने की प्रेरणा देती है..."
PM मोदी ने आगे कहा, "इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का भी आयोजन हो रहा है। मैं गीता की इस धरती को नमन करता हूं..."
LIC बीमा सखी योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "...जिस तरह से हरियाणा ने 'एक हैं तो सेफ हैं' के मंत्र को अपनाया है, वह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक उदाहरण बना है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चुनाव के दौरान आप सभी माताओं-बहनों ने नारा दिया था 'म्हारा हरियाणा, नॉनस्टॉप हरियाणा'। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है... अब यहां देश की बहनों और बेटियों को रोजगार देने वालाी बीमा सखी योजना की शुरूआत की गई है। मैं देश की सभी बहनों को बधाई देता हूं..."