UP के 50 शहरों में कोहरा, मौसम विभाग ने आज 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
सोमवार, 9 दिसंबर 2024
बीते 24 घंटे में मेरठ और मुजफ्फर नगर सबसे सर्द जिले रहे। इसके अलावा गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, बुलंदशहर जिले भी साढ़े चार से पांच डिग्री पारे के बीच ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार को 50 से अधिक जिलों में घना कोहरा और शीतलहर की चेतवानी दी है। बुधवार से मौसम साफ होने के आसार हैं। अलीगढ़, मेरठ और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा।
सुबह सुबह घना कोहरा
मंगलवार की सुबह आगरा शहर में भी सुबह कोहरा छाया रहा। सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ी। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी कोहरा छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आगरा, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा व बरेली समेत 50 जिलों में घने कोहरे के साथ शीतलहर का असर रहेगा।