
डीएम लखीमपुर दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसर का वेतन रोका
डीएम लखीमपुर दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसरों का वेतन रोका।
लखीमपुर खीरी। डीएम ने यह कार्रवाई CM डैशबोर्ड रैकिंग में जिले की खराब रेटिंग को लेकर की। लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने 12 विभागों के अफसरों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया। यह कार्यवाही CM डैशबोर्ड रैकिंग में जिले के पिछड़ने की वजह से कई गयी। डीएम ने इन अफसरों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही हिदायत दी कि अगले रैकिंग में सुधार लाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
DM ने कहा कि जनवरी की रैकिंग खराब आती है तो संबंधित अफसरों के खिलफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृषि अधिकारी, एनआरएलएम, ग्रामीण अभियंत्रण, पर्यटन, अल्पसंख्यक अधिकारी, एक्सईएन जल निगम को नोटिस जारी कर वेतन रोका है. मालूम हो कि दिसंबर में जिले की 57 वीं रैंकिंग रही। जबकि अक्तूबर माह की ओवरऑल रैंकिंग 33 थी।