आगरा की 13 वर्ष की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले, जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को अखाड़े से निष्कासित
शनिवार, 11 जनवरी 2025
महाकुंभ के प्रथम स्नान पर्व से पहले आगरा की 13 वर्ष की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को सात साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।
शुक्रवार को रमता पंच की मौजूदगी में अखाड़े के शीर्ष पदाधिकारियों की पंचायत में यह निर्णय लिया गया। इसी के साथ साध्वी बनाई गई बालिका को घर भेजा दिया गया।
आगरा से दंपती संदीप सिंह ढाकरे और रीमा अपने परिवार के साथ संगम क्षेत्र के सेक्टर नंबर 20 में अपने गुरु कौशल गिरिके शिविर में आए थे। कौशल गिरि जूना अखाड़े के श्री महंत हैं। सोमवार को संदीप और रीमा ने अपनी बड़ी बेटी राखी का पूजा पाठ कर कन्या दान कर दिया था।राखी की मां रीमा ने बताया कि गुरु की सेवा में करीब 4 साल से जुड़े हैं। कौशल गिरि उनके मोहल्ले में भागवत कथा कहने आए थे। उनके परिवार का उनसे भक्ति भाव से जुड़ाव हुआ।