-->
दारोगा ने रिश्वत में मांगे 2 लाख रुपये, एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा...

दारोगा ने रिश्वत में मांगे 2 लाख रुपये, एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा...

 


उन्नाव में एक दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

दारोगा ने रिश्वत में मांगे 2 लाख रुपये, एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा

 ग्राम प्रधान को बनाया था निशाना...

उन्नाव। उन्नाव में एक दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दारोगा बेचन यादव ने एक मामले में पैरवी कर रहे ग्राम प्रधान से 2 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।

प्रधान ने पहले ही 50 हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद प्रधान ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और उन्होंने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया।


यह है पूरा मामला...

क्षेत्र के मटरिया गांव के प्रधान प्रधान अभिषेक गौतम ने बताया कि हसनगंज कोतवाली में 18 दिसंबर 2024 को एक महिला ने गांव के बबलू गौतम, महिपाल गौतम, सनी, प्रेमचंद्र, आशीष गौतम व दो अज्ञात पर मारपीट, छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।