-->
 5 लोगो ने काटी जेल, 16 साल बाद जिंदा मिला युवक

5 लोगो ने काटी जेल, 16 साल बाद जिंदा मिला युवक

 


5 लोगो ने काटी जेल, 16 साल बाद जिंदा मिला युवक

बिहार के रोहताश जिले के देवरिया गांव में 16 साल पहले एक युवक नथुनी पाल अचानक लापता हो गया था। उसके चाचा रतिपाल और उनके 4 बेटों पर किडनैप के बाद मर्डर का आरोप लगा था। सभी आरोपी जेल गए थे, लेकिन अब 16 साल बाद नथुनी पाल यूपी के झांसी में जिंदा मिला है।


नथुनी पाल को झांसी के बरुआसागर थाना अध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने 6 जनवरी 2025 को गश्त के दौरान पकड़ा था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नथुनी पाल पुत्र रामचंद्र बताया और कहा कि वह बिहार के रोहताश जिले के अकोड़ी गोला थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का रहने वाला है।


अब बिहार पुलिस ने नथुनी पाल को अपने साथ ले लिया है और मामले की नए सिरे से जांच शुरू हो गई है। बरुआसागर थाना अध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने बताया कि बिहार पुलिस फाइनल आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर चुकी थी, लेकिन अब नथुनी पाल के बरामद हो जाने से पुलिस कोर्ट में आवेदन करके केस को री-ओपन करेगी। नथुनी पाल के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे।