-->
ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI ने बड़ा फैसला किया है। अब क्रिकेटर के पर‍िवारों पर सख्त नियम बनाए

ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI ने बड़ा फैसला किया है। अब क्रिकेटर के पर‍िवारों पर सख्त नियम बनाए

 


ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI ने बड़ा फैसला किया, क्रिकेटर के पर‍िवारों पर सख्त बनाए नियम 

ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI ने बड़ा फैसला किया है। अब क्रिकेटर के पर‍िवारों पर सख्त नियम बनाए गए हैं।

नए नियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाज़त होगी। और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है।


वहीं नए न‍ियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं। परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है। सभी खिलाड़ियों को टीम की बस में यात्रा करनी होगी। वहीं गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी।


 उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा। अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा।