-->
 जातिवादी पार्टियां हमें सत्ता में नहीं आने देना चाहतीं हैं - बसपा सुप्रीमो

जातिवादी पार्टियां हमें सत्ता में नहीं आने देना चाहतीं हैं - बसपा सुप्रीमो

 


जातिवादी पार्टियां हमें सत्ता में नहीं आने देना चाहतीं हैं - मायावती

     लखनऊ। बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज अपने 69वे दिन पर की प्रेस वार्ता। उन्होने कहा कि बाबा साहब का अधूरा मिशन बसपा करेगी पूरा। मेरे जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ता यह नारे लगा रहे हैं। हमारा मिशन पूंजीपतियों से नहीं गरीब जरूरतमंद के खून पसीने के अंशदान से पूरा होगा।

 उन्होने कहा कि मैं अपने जन्मदिन पर सभी महापुरुषों को नमन करती हूं।‌ पार्टी केलोगों को आगाह करती हूं, भाजपा कांग्रेस सपा हमें तोड़ने के लिए हथकंडे अपना रहें हैं। जातिवादी पार्टियां हमें सत्ता में नहीं आने देना चाहती। वर्तमान सरकारों ने आरक्षण को कोर्ट कचहरी में फंसा दिया। एससी/एसटी के साथ ओबीसी को भी आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल रहा।

 वर्तमान पार्टियां आरक्षण को खत्म करने पर लगीं। कांग्रेस का नीले कपड़े पहनकर ड्रामेबाजी करना छलावा है। दिल्ली चुनाव पर मायावती ने कहा कि भड़काऊ पोस्टरबाजी पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होने कहा कि बसपा के नेशनल कोर्डिनेटर के नेतृत्व में दिल्ली चुनाव लड़ा जा रहा है।