-->
माता-पिता एवं गुरु सहित बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की असली पूजा है जिला मंत्री राजेश तिवारी

माता-पिता एवं गुरु सहित बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की असली पूजा है जिला मंत्री राजेश तिवारी



माता-पिता एवं गुरु सहित बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की असली पूजा है जिला मंत्री राजेश तिवारी

।। माता-पिता एवं गुरु ही मानव जीवन में साक्षात ईश्वर के समान हैं। 

बड़े बुजुर्गों की सेवा से ही मानव बनते महान हैं ।।

प्रयागराज। माता-पिता एवं गुरु सहित बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की असली पूजा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं जय मेडिकल स्टोर प्रोपराइटर जयशंकर तिवारी से उनके निज जय मेडिकल पर मान्डा रोड(नहवाई) प्रयागराज में कही। 

गौरतलब हो जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से मान्डा रोड(नहवाई) प्रयागराज में पधारे हुए थे। उसी दरमियान जिला मंत्री की अभीष्ट मुलाकात वरिष्ठ समाजसेवी एवं जय मेडिकल प्रोपराइटर श्री तिवारी से हुई। जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं जय मेडिकल प्रोपराइटर तिवारी के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं दोनों सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख दुःख में अवश्य सहभागिता करते हैं।

आपसी सौहार्दपूर्ण परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता एवं गुरु सहित बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की असली पूजा है क्योंकि किसी मनुष्य को धरती पर लाने वाले माता एवं पिता होते हैं और साथ ही साथ मनुष्य के अन्दर ज्ञान का संचार गुरु के द्वारा होता है।

माता-पिता एवं गुरु की कृपा से ही मनुष्य इस जगत के समस्त लीलाओं को जानने लायक बनाता है। इससे स्पष्ट है कि मनुष्य बिना इनकी कृपा से इस संसार को न तो देख सकता है और ना ही कुछ समझ सकता है और साथ ही साथ बड़े बुजुर्गों के द्वारा बहुत से गुणों एवं ज्ञान का संचार मनुष्य के अन्तःकरण में प्राप्त होता है। इसलिए एकदम स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है कि माता-पिता एवं गुरु सहित बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की असली पूजा है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं जय मेडिकल प्रोपराइटर तिवारी सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं दया, प्रेम, परोपकार एवं सहानुभूति श्री तिवारी के आत्मिक आभूषण हैं।

लोगों की सेवा ही इनकी मूल कर्मस्थली है।लोगों के दुःखों में शामिल होकर उसके निराकरण हेतु वरिष्ठ समाजसेवी एवं जय मेडिकल प्रोपराइटर तिवारी हमेशा तटस्थ रहते हैं। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि माता-पिता एवं गुरु ही मानव जीवन में साक्षात ईश्वर के समान हैं, बड़े बुजुर्गों की सेवा से मानव बनते महान हैं। इस साहित्यिक एवं मानवता भरे वार्ता के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं जय मेडिकल प्रोपराइटर जयशंकर तिवारी, शिक्षाविद कमलेश पांडे, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आसपास बहुत से लोग मौजूद रहे।