नकली घी बनाने की फैक्ट्री के भंडाफोड़ का मामला
नकली घी बनाने की फैक्ट्री के भंडाफोड़ का मामला
175 रुपए में एक किलो नकली घी होता था तैयार
बाजार में 650 रुपए में बेचा जाता था नकली घी
FSDA ने 13 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे
आगरा। यूपी, राजस्थान, हरियाणा में नकली घी की सप्लाई, जम्मू और उत्तराखंड में थी नकली घी की सप्लाई, मेरठ, जयपुर, बनारस, इलाहाबाद में भी जाता था माल, सिरसा, लखीमपुर, पूर्णिया बिहार जाता था माल,पारसपुर के बड़े स्टॉकेज की डिमांड पर होता था माल तैयार।
गाजीपुर, नजीबाबाद, रुद्रपुर के बड़े स्टॉकेज की डिमांड पर माल तैयार, नकली घी के बड़े स्टॉकेज के यहां छापेमारी को कई टीमें रवाना। मैनेजर समेत कुल 5 कर्मचारी मौके से किए गए है गिरफ्तार। नकली घी फैक्ट्री के पंकज अग्रवाल, नीरज, राजेश अग्रवाल है मालिक, नामी 18 तरह की कंपनियों के नाम से बना रहे थे नकली घी।
बड़ी मात्रा में तैयार और रॉ मटेरियल हुआ है फैक्ट्री से बरामद, ग्वालियर के पत्ते श्याम फूड के नाम से चल रही थी फैक्ट्री, नकली घी बनाने को ग्वालियर से मिलता था रॉ मटेरियल। करीब 1 साल से चल रही थी नकली घी बनाने की फैक्ट्री। ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड का मामला।