
भारतीय स्टेट बैंक, जवाहर भवन, ने नेहरू वाटिका पार्क में डिजिटल अरेस्ट व साईबर क्राईम से सर्तक रहने पर कराया नुक्कड़ प्रस्तुति।
भारतीय स्टेट बैंक, जवाहर भवन, ने नेहरू वाटिका पार्क में डिजिटल अरेस्ट व साईबर क्राईम से सर्तक रहने पर कराया नुक्कड़ प्रस्तुति।
कर्मचारियों ने लिया हिस्सा।
लखनऊ। लखनऊ 31 जनवरी दिन शुक्रवार उ0प्र0 लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार ‘बच्चा’ ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, जवाहर भवन शाखा ने आज नेहरू वाटिका पार्क में डिजिटल अरेस्ट तथा अन्य साईबर क्राईम से बचने के लिए बिम्ब सांस्कृतिक समिति के माध्यम से नुक्कड़ प्रस्तुति एवं कठपुतली के माध्यम से करायी गयी जिसमें कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और जानकारियाँ ली और सबको सावधान किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में कर्मचारी नेता सुशील कुमार ‘बच्चा’ ने भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक हरीश वर्धन सिंह, उप प्रबंधक ज्योति व मनुज खन्ना का आभार व्यक्त किया और भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा के अधिकारियों से अपील की गयी डिजिटल अरेस्ट तथा साईबर क्राईम से सावधान रहने के लिए पूरे लखनऊ में जन जागरण कराया जाये।