-->
पूर्वी विधानसभा को अप्रवासी बांग्लादेशियों और उनके अवैध कब्जों से कराएं मुक्त

पूर्वी विधानसभा को अप्रवासी बांग्लादेशियों और उनके अवैध कब्जों से कराएं मुक्त

 


पूर्वी विधानसभा को अप्रवासी बांग्लादेशियों और उनके अवैध कब्जों से कराएं मुक्त

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने प्रकट की अपनी और क्षेत्र वासियों की पीड़ा 

- कहा, अप्रवासी बांग्लादेशियों के कारण क्षेत्र में बढ़ रही अराजकता, गंदगी, अशांति 

- मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि नगर निगम द्वारा अप्रवासी बांग्लादेशियों को स्वछता कार्य में लगाने से पहले उनके आवास और जन्म प्रमाण का सत्यापन कराया जाना भी सुनिश्चित कराया जाये 

- कुछ दिनों पहले अप्रवासी बांग्लादेशियों के नगर निगम टीम पर किये गए हमले को भी विस्तार से बताया 

- कुकरैल नदी को अपने द्वारा उत्सर्जित गंदगी से नाले के रूप में रूपांतरित करने में भी अप्रवासी बांग्लादेशियों की बड़ी भूमिका है

लखनऊ। लखनऊ पूर्व विधानसभा के विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर भेंट कर उनकी विधानसभा को अप्रवासी बांग्लादेशी और उनके द्वारा जगह -जगह किये गए अवैध कब्जों से मुक्त करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को यह भी बताया कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से आवासित अप्रवासी बांग्लादेशियों के कारण क्षेत्र में अराजकता, गंदगी और अशांति भी बढ़ रही है। कुछ दिनों पहले उनके क्षेत्र में अप्रवासी बांग्लादेशियों द्वारा नगर निगम टीम पर किए गए हमले की विस्तार से उन्होंने मुख्यमंत्री जी को जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि नगर निगम द्वारा अप्रवासी बांग्लादेशियों को स्वछता कार्य में लगाने से पहले उनके आवास और जन्म प्रमाण का सत्यापन भी सुनिश्चित कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये।


विधायक ओपी श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री जी को पत्र सौंप कर बताया गया कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा के अन्तर्गत स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के चांदन व सुग्गामऊ, बाबू जगजीवन राम वार्ड में स्वर्ण जयंती पार्क के पीछे, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के गोविंद विहार, शंकरपुरवा वार्ड के बहादुरपुर, अंग्रेज फार्म, फूलबाग कालोनी, गन्ने का पुरवा तथा विकास नगर मिनी स्टेडियम से लगे हुए विनायकपुरम् व महानगर वार्ड में इंद्रप्रस्थ नगर सहित कुकरैल नदी के किनारे-किनारे बड़ी संख्या में अप्रवासी बांग्लादेशियों द्वारा सरकारी जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। इनके द्वारा पूरे क्षेत्र में अराजकता, अशांति और गंदगी की जा रही है। कुकरैल नदी को अपने द्वारा उत्सर्जित गंदगी से नाले के रूप में रूपांतरित करने में भी इन्हीं लोगों की बड़ी भूमिका है। इनके द्वारा क्षेत्र में आपराधिक कृत्य भी कारित किये जाने की घटनाएं प्रकाश में आयी है साथ ही इनके द्वारा आवासित बस्तियों में अवैध नशाखोरी के केन्द्र भी चल रहे हैं जिसके कारण पूरे क्षेत्र की कानून व्यवस्था व पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड तक बनवा लिए हैं, साथ ही संबंधित विभागों से मिली भगत कर पानी और बिजली के कनेक्शन भी प्राप्त कर लिए हैं।


विधायक ने मुख्यमंत्री जी से मांग कि है कि अवैध रूप से आवासित ऐसी सभी बस्तियों को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से हटाने के लिए मण्डलायुक्त महोदया की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के समन्वय से उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी बनाकर सभी अवैध बस्तियों को प्रभावी ढंग से अभियान चलाकर क्षेत्र को इनके दुष्प्रभाव से मुक्त कराया जाये।