-->
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में गीता प्रेस, कुंभ मेला में लगी आग का निरीक्षण करते हुए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में गीता प्रेस, कुंभ मेला में लगी आग का निरीक्षण करते हुए


 महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना, राहत और बचाव कार्यों से प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में गीता प्रेस, कुंभ मेला में लगी आग का निरीक्षण करते हुए।

प्रयागराज। महाकुंभ के सेक्टर 19 में रेलवे के शास्त्री ब्रिज के नीचे की तरफ आज शाम भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई टेंट जलकर खाक हो गए। आग शाम 4 बजकर 8 मिनट पर लगी थी, परंतु 4-30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि आग से काफी सामान एवं बड़ी संख्या में टेंट जल गए हैं। आग किन कारणों से लगी है, फिलहाल ये वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन कहा जा रहा है कि एक सिलेंडर में धमाके के बाद ये आग लगी।

 आग की वजह से काले धुएं का गुबार पूरे आसमान में फैल गया। एनडीआरएफ और दमकल कर्मचारियों की मदद से आग को बुझाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ के दौरे पर घटना के समय पास में ही थे, वे भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 4 सिलेंडर फटे हैं, लेकिन प्रशासन के लोगों ने बहुत ही तेजी के साथ आग फैलने पर काबू पा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। 

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।