-->
सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना लल्लन यादव गिरफ्तार

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना लल्लन यादव गिरफ्तार



सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना 25000 का इनामी लल्लन यादव गिरफ्तार

लखनऊ। नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लल्लन यादव गिरफ्तार। 25000 का इनामी है ललन यादव। UP STF ने जनपद वाराणसी से किया गिरफ्तार। जनपद मऊ थाना घोसी से 25000 का इनाम किया गया था घोषित। आरोपी ललन यादव 1998 में सेना में भर्ती हुआ था 2010 में अवकाश लेकर दोबारा ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया। इसके बाद सेना में भर्ती कराने के नाम पर अभियार्थियो से ठगी का गिरोह चलाने लगा।


2017 में लगभग 50 अभ्यर्थियों से भर्ती कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी की। तीन लाख प्रति अभ्यर्थी रुपए  के हिसाब से करोड़ों की रकम अपने खाते में कराई थी ट्रांसफर। इसी लूटी गई रकम से 2024 में लोकसभा चुनाव में बलिया संसदीय क्षेत्र से बसपा का चुनाव लड़ा और चुनाव हार गया। कुछ अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया। कई अभ्यर्थियों ने कराई थी अलग अलग थानों में FIR दर्ज।