झुग्गी झोपड़ी के सत्यापन की मांग, महासमिति ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
झुग्गी झोपड़ी के सत्यापन की मांग, महासमिति ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
लखनऊ। 7 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को 'इंदिरानगर आवासीय महासमिति" ने पीo केo जैन की अध्यक्षता में सेक्टर 8 इन्दिरानगर में आपात बैठक बुलाई जिसमें इंदिरानगर क्षेत्र में खाली प्लाटों में अवैध रूप से बनी झुग्गी झोपड़ियों को हटवाने तथा सत्यापन कराये जाने पर चर्चा हुई।
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इन्दिरानगर के आसपास बनी सैकड़ो कालोनियों के खाली प्लाटों में झुग्गी झोपड़ियां बनी है जहां पर अराजक तत्वों का जमावड़ा होने की वजह से वहां के स्थानीय निवासियों को परेशानी व सुरक्षा का खतरा बना रहता है। महासमिति ने बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर खाली प्लाटों में बनी झुग्गी झोपड़ियों का सत्यापन कर हटाया जाये।
बैठक में अच्छेलाल वर्मा, सविता शुक्ला, सुशीला गुप्ता, नमिता पांडेय, सुरेश उपाध्यक्ष ,महेश वाल्मीकि, आरo पीo गुप्ता ,आलोक सक्सेना, विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।