-->
निदेशक कोषागार से मिला प्रतिनिधि मण्डल, पदोन्नतियों पर हुयी चर्चा-परिसंघ

निदेशक कोषागार से मिला प्रतिनिधि मण्डल, पदोन्नतियों पर हुयी चर्चा-परिसंघ



निदेशक कोषागार से मिला प्रतिनिधि मण्डल, पदोन्नतियों पर हुयी चर्चा-परिसंघ



लखनऊ। लखनऊ 22 जनवरी दिन बुधवार उ0प्र0 लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ का प्रतिनिधि मण्डल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर निदेशक, कोषागार, पंकज सक्सेना से मुलाकात की और पदभार ग्रहण करने पर उनका स्वागत भी किया।

परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार ‘बच्चा’ तथा महामंत्री शरद चन्द्र शुक्ला ने बताया कि कोषागार निदेशालय के अधीन समस्त कोषागारों में लखनऊ लेखाकार से सहायक कोषाधिकारी, सहायक लेखाकार से लेखाकार तथा कनिष्ठ सहायक से सहायक लेखाकार के पदों पर वर्षों से पदोन्नितियाँ न होने के कारण कर्मचारियों में बहुत निराशा है। जिसको लेकर निदेशक कोषागार पंकज सक्सेना से गम्भीरता पूर्वक चर्चा हुयी और उन्होंने परिसंघ के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया है कि जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं पर सार्थक निर्णय लिया जायेगा जिस पर नेताओं ने निदेशक महोदय को आभार जताया।

प्रतिनिधि मण्डल में मनोज श्रीवास्तव, संत कुमार गंगवार, अमर कुमार, आभा सिंह, पवन कुमार सिंह शामिल रहे।