लखनऊ में पत्थर और केमिकल से बन रही चाय पत्ती, STF ने फैक्ट्री पर मारा छापा
मंगलवार, 14 जनवरी 2025
लखनऊ में पत्थर और केमिकल से बन रही चाय पत्ती
STF ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 11000 किलो माल जब्त; 18 जिलों में सप्लाई
लखनऊ में STF और खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) ने नकली चाय पत्ती बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां केमिकल और सेंडस्टोन (बलुआ पत्थर) मिलाकर चायपत्ती तैयार की जा रही थी। इसे अलग-अलग नाम के रैपर में पैक कर लखनऊ और आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था।
फैक्ट्री मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में स्थित फैक्ट्री में से टीम ने 11 हजार किलो नकली चायपत्ती, सिंथेटिक कलर और सेंडस्टोन बरामद किया है। इसकी कीमत 13 लाख रुपए है। अधिकारियों ने चायपत्ती, सिंथेटिक रंग और सेंडस्टोन के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।