-->
 US में मौतें शुरू, H5N1 ने वायरस ने बढ़ाई चिंता

US में मौतें शुरू, H5N1 ने वायरस ने बढ़ाई चिंता

 


US में मौतें शुरू, H5N1 ने वायरस ने बढ़ाई चिंता

चीन में HMPV से हड़कंप मचा है। इधर भारत में भी HMPV के केस बढ़ने लगे हैं। इस बीच अमेरिका से चिंताजनक खबर सामने आई है। 

US में बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत हुई है, जिसकी पुष्टि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने की है। अमेरिका में इंसानों में H5N1 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 66 के पार पहुंच गई है। 

WHO अब तक 950 से ज्यादा केस दर्ज कर चुका है, जिनमें से करीब आधे मरीजों की मौत हो चुकी है।