-->
12 लाख तक के वेतन को आयकर से मुक्त करने से काफ़ी लोगों को राहत मिलेंगी - सुशील कुमार बच्चा

12 लाख तक के वेतन को आयकर से मुक्त करने से काफ़ी लोगों को राहत मिलेंगी - सुशील कुमार बच्चा



12 लाख तक के वेतन को आयकर से मुक्त करने से काफ़ी लोगों को राहत मिलेंगी - सुशील कुमार बच्चा 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा परिसंघ के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार बच्चा तथा संयुक्त मंत्री श्री यदुवेश चतुर्वेदी ने भारत सरकार द्वारा बजट में नया आयकर कानून अगले सप्ताह लाने की घोषणा का स्वागत किया है। 

साथ ही उम्मीद जताई है कि नए आयकर कानून में माध्यम वर्ग विशेषकर सरकारी कर्मचारियों को टैक्स में राहत मिलेगी, तथा पुराने आयकर कानून 1961 में जटिलताओं से निकालकर सरल बनाया जाएगा।

 12 लाख तक के वेतन को आयकर से मुक्त करने से  नौकरी पेशा कर्मचारियों को बहुत राहत मिलेगी। परिसंघ इसका स्वागत करता है।