
केडीसी रेड ने जीता अंडर -14 व 16 का फाइनल मुकाबला
केडीसी रेड ने जीता अंडर -14 व 16 का फाइनल मुकाबला
अंडर 12 के सर्वश्रेस्ठ ख़िलाडी सार्थक पाल व अंडर 16 में अरहम रहे सर्वश्रेष्ठ
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। किसान डिग्री कालेज के मैदान में केडीसी क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित अंडर -12 और अंडर-16 की केडीसी रेड एवं केडीसी ग्रीन टीमों के बीच खेली जा रही पांच -पांच मैचों की सीरीज के आज फाइनल मुकाबले खेले गये।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डीसीए सेक्रेटरी इशरत महमूद खान वी विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ज्योति बंसल मौजूद रही।
अंडर-16 पहले मुकाबले में केडीसी रेड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। केडीसी रेड की तरफ से राजवीर ने 104 एवं सिद्धार्थ राजपूत ने 123 रनों की शानदार शतकीय पारियां खेलीं। केडीसी ग्रीन की तरफ से यश चौधरी ने 2 एवं उमंग वर्मा ने 1 विकेट लिया। 298 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए केडीसी ग्रीन की टीम 171 रनों पर आल आउट हो गई। सूरज तिवारी ने 51 एवं अरहम ने 24 रनों का योगदान दिया। केडीसी रेड की तरफ से कौस्तुब ने 4, अफजल ने 2 विकेट लिए।
अंडर-16 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजवीर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अफ़ज़ल अहमद को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं अरहम को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
दूसरा मुकाबला अंडर-12 केटेगरी में केडीसी जूनियर रेड एवं केडीसी जूनियर ग्रीन के बीच खेला गया। ग्रीन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रेड टीम ने आरेज खुर्शीद के नाबाद 66 रनों की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जूनियर ग्रीन की तरफ से समर्थ मिश्रा ने 2, सार्थक,युग एवं अनुस ने 1-1 विकेट लिया। 165 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए ग्रीन टीम 89 रनों पर आल आउट हो गई। रेड की तरफ से आर्यन ने 4, आरुश ने 3 एवं आरेज ने 2 विकेट लिए।
अंडर-12 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आरेज खुर्शीद को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,आरुश यादव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं सार्थक पाल को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका प्रदीप व आयुष चित्रांश रहे। आंखों देखा हाल गोविन्द सिंह चौहान ने सुनाया।
इस दौरान डीसीए अध्यक्ष अमित ठाकुर, हरेंद्र वेदवान, अमित सरोहा ,राजेश तोमर, खुर्शीद आलम,भूपेंद्र यादव अशोक मिश्रा, सहित क्रिकेट ख़िलाडी मौजूद रहे।