
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच का वर्ष-2024 का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना जरवल रोड का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच का वर्ष-2024 का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा द्वारा थाना जरवल रोड का वर्ष 2024 का वार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके दौरान सलामी गार्ड द्वारा सलामी अभिवादन के बाद थाना परिसर का भ्रमण कर आरक्षी / महिला आरक्षी आवास के जो प्लास्टर व वायरिंग उखड़े हुए हैं उसे सही करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालय आदि का निरीक्षण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।