
2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पेशकार गिरफ्तार, सीओ चकबंदी की तलाश
2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पेशकार गिरफ्तार, सीओ चकबंदी की तलाश
बदायूं। 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ सीओ चकबंदी के पेशकार को गिरफ्तार किया गया, एंटी करप्शन की टीम अब सीओ की तलाश कर रही है। बदायूं में सोमवार को एंटी करप्शन, बरेली की टीम ने बिसौली के सीओ चकबंदी के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत लेते उनके पेशकार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह के अनुसार रिश्वत सीओ चकबंदी प्रमोद कुमार सिंघल ने मांगी थी और उन्हीं के इशारे पर पेशकार रामनरेश रिश्वत ले रहा था। बिसौली के सीओ चकंबदी व पेशकार के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के सिठौली गांव निवासी अजीत सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। उनकी मां मंजुल की जमीन सीओ चकबंदी उसके नाम ट्रांसफर नहीं कर रहे थे और जमीन नवीन परती में दर्ज कर दी गई।
शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने भी सीओ चकबंदी को जमीन मंजुल के नाम दर्ज करने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन करने के एवज में सीओ चकबंदी ने दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।