
मुंशीपुलिया व खुर्रमनगर के फ्लाई ओवर का लोकार्पण हुआ, महासमिति ने खुशी जतायी
मुंशीपुलिया व खुर्रमनगर के फ्लाई ओवर का लोकार्पण हुआ, महासमिति ने खुशी जतायी
भारत सरकार एवं राज्य सरकार का आभार जताया
लखनऊ। लखनऊ 14 फरवरी दिन शुक्रवार इन्दिरानगर आवासीय महासमिति द्वारा मुंशीपुलिया व खुर्रमनगर के फ्लाईओवर के लोकार्पण पर भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की।
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार ‘‘बच्चा’’ ने बताया कि महासमिति द्वारा वर्षों से आवाज उठायी जा रही थी कि जाम से निजात पाने के लिए टेढीपुलिया से पालिटेक्निक चौराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाये, जिसके लिए अनेको बार भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया था जिसको उन्होंने जनहित में लेते हुए आज मुंशीपुलिया एवं खुर्रमनगर के फ्लाईओवर का लोकार्पण किया और अन्य विकास कार्यो की घोषणा की है, जिस पर इन्दिरानगर के सभी लोगों में बहुत खुशी है। और सरकार का आभार जताया है।
आभार व्यक्त करने वालों में देवीशरण त्रिपाठी, पी0के0 जैन, पार्षद, कल्पना वर्मा, सुभाष शर्मा, डॉ0 आर0पी सिंह, उमाकांत सिंह, सुनील त्यागी, सुरेश पाण्डेय, सुनीता श्रीवास्तव, सविता, शुक्ला, नमिता पाण्डेय, सुशीला गुप्ता रहे।