
विधायक का आभार जताया - महासमिति
विधायक का आभार जताया - महासमिति
लखनऊ। लखनऊ 16 फरवरी दिन रविवार इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के अथक प्रयास से इंदिरा नगर वार्ड के सेक्टर 8 सुषमा हॉस्पिटल वाली सड़क के किनारे बने नाले के ऊपर नियम विरुद्ध बेंडिंग जोन बना दिया गया था। जिसका विरोध लगातार क्षेत्रीय नागरिकों एवं मोहल्ला सुधार समिति द्वारा काफी समय से किया जा रहा था जिसका कई बार ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक ओ पी श्रीवास्तव को भी दिया गया।
जिन्होंने गंभीरता से लेते हुए नियम विरुद्ध जोन को हटाने के आदेश नगर निगम द्वारा जारी कराकर जनता को बड़ी राहत दी है जिसके लिए नागरिकों ने उनका आभार व्यक्त किया।
आभार प्रकट करने वालों में सुशील कुमार बच्चा पी के जैन पी सी चौधरी शिवमंगल चौहान देवीशरण त्रिपाठी सुभाष शर्मा डॉ आर पी सिंह वेद प्रकाश शुक्ला अंकित कश्यप संतोष यादव दरगाही सिंह सुरेश पांडे विपिन मोदी सुनील त्यागी पप्पू साथ ही अन्य मौजूद रहे।