
क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अजंता क्रिकेट क्लब बना चैंपियन
क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अजंता क्रिकेट क्लब बना चैंपियन
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय इशरत महमूद खान क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राशिद अली चांद व विशिष्ट अतिथि जुबेर फारूकी व सलीम अख्तर मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला पायनियर क्रिकेट क्लब और अजंता क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर पायनियर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 143 रन बना पाई। जिसमें आशीष चंद ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। अजंता क्रिकेट क्लब की ओर से वत्सल सिंह ने 3 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजंता क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवरो में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अजन्ता की तरफ से त्रिपुरेश मिश्रा ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया।
पायनियर क्रिकेट क्लब की ओर से रेहान ने 4 विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वत्सल सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शाद अहमद को, बेस्ट बॉलर वत्सल सिंह को व बेस्ट फील्डर ओम सिंह को दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ ख़िलाडी कुणाल यादव रहे। निर्णायक की भूमिका में अकील अहमद और एहतिशाम कमाल रहे।
मैच का आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया व स्कोरर दिव्यांशु सिंह रहे। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित ठाकुर ,सचिव इशरत महमूद खान ,आयुष चित्रांश,पुष्पेंद्र सिंह,पीयूष तिवारी, बद्रीनारायण शुक्ला ,हरेंद्र सिंह,अनिल तिवारी सहित क्रिकेट समर्थक मौजूद रहे।