
गैस का पाईप फटने से महिला गम्भीर रूप से झुलसी
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
गैस का पाईप फटने से महिला गम्भीर रूप से झुलसी
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच के थाना क्षेत्र मटेरा के ग्राम पंचायत झाला जोलाहनपुरवा की रहने वाली सूबिया अपने घर में बच्चों के लिए खाना बना रही थी कि अचानक गैस का पाइप लिंकेज होने के कारण अचानक आग लग गई। जिससे महिला गम्भीर रूप से झुलस गई महिला व बच्चों के सोर मचाने से घर के अगल बगल रहने वाले लोग दौड़े और किसी तरह महिला को आग से बुझाया।
तब तक महिला गम्भीर रूप से झुलस चुकी थी परिवार के लोगों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचाया। इलाज के दौरान महिला ने मीडिया को बताया कि मैं खाना बना रही थी अचानक आग लग गई किसी ने मुझे जलाया नहीं है भाई ज़माल ने जों अप्लीकेशन दिया है वह ग़लत है मैं गैस के पाइप फटने से मेरे साथ घटना घट गई। फिर हाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।