
भीषण सड़क हादसे में दरोगा चमन सिंह की मौत, राजकीय सम्मान के दी गई अंतिम विदाई
भीषण सड़क हादसे में दरोगा चमन सिंह की मौत, राजकीय सम्मान के दी गई अंतिम विदाई
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। बहराइच तहसील महसी बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केला गांव निवासी चमन सिंह दरोगा की कानपुर एनएच पर दर्दनाक सड़क हादसे में रात्रि गश्त के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदोरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके हमराही गंभीर रूप से घायल हो गया।
खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास लगभग रात्रि दो बजे दबिश देकर दो बदमाशों को पकड़कर चौकी लौट रहे सेमरी चौकी इंचार्ज की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि हमराही जितेंद्र को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाश उदय और सूर्यभान घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक चमन सिंह के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है बौण्डी थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा उपनिरीक्षक विपिन कुमार बौण्डी पुलिस मय फोर्स मौजूद रही।