-->
बचत के लिए बजट बनाना बहुत जरूरी :  एलडीओ

बचत के लिए बजट बनाना बहुत जरूरी : एलडीओ


बचत के लिए बजट बनाना बहुत जरूरी: एलडीओ 

विशेश्वरगंज ब्लॉक के फतेहपुर गांव में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर

वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच। आरबीआई द्वारा 'वित्तीय समझदारी- समृद्धि नारी' थीम पर मनाये जा रहे वित्तीय साक्षरता जागरूकता सप्ताह के तहत एवोक इंडिया के तत्वाधान वित्तीय साक्षरता केंद्र हुजूरपुर  द्वारा विशेश्वरगंज ब्लॉक क्षेत्र के  फत्तेपुरवा गांव में वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित किया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि आरबीआई एलडीओ ऋषभ सक्सेना व विशिष्ट अतिथि एलडीएम जितेन्द्र कुमार मसंद, आरसेटी निदेशक रीती कुमारी कुमारी व जिला वित्तीय परामर्शदाता वेद प्रकाश शुक्ला रहे।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीओ ऋषभ सक्सेना ने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही पैसों का सही प्रबंधन सीखा जा सकता है। एक गरीब व मध्यम परिवार का व्यक्ति पूरी जिंदगी पैसों के लिए कार्यकर्ता है जबकि अमीरों के लिए उनका पैसा कार्य करता है,यदि हमें गरीबी से से अमीरी की ओर जाना है तो वित्तीय नियोजन सीखना होगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय नियोजन के लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम अपने घर का बजट बनाएं और बजट इस तरीके से इस तरह से बनाना चाहिए की जितनी आमदनी हो उसका दस प्रतिशत निश्चित रूप से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि बचत के साथ ही उसका निवेश भी किया जाना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि निवेश कहां पर सुरक्षित है और कहां पर ज्यादा वृद्धि हो सकती है। इसका भी ध्यान रखना होगा। एलडीएम जितेन्द्र कुमार मसंद ने कहा कि बैंक में निवेश के लिए अनेक तरह की खाता खोले जाते हैं जिनमें बचत खाते के अलावा आरडी, एफडी, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, एनपीएस समेत सिस्टेमैटिक इन्वेस्टिंग प्लान, म्युचुअल फंड आदि में भी निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा गोल्ड व प्रॉपर्टीज में कैसे निवेश किया जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वेद प्रकाश शुक्ला ने कहा कि डिजिटल फ्रॉड व  डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है इस तरह से फ्रॉड भी हाईटेक हो गए हैं उन्होंने बताया कि किस तरह से फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से स्कैम किया जा रहे हैं। उन्हें लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी ना दें। इस मौके पर रीजनल हेड रमेश कुमार मिश्रा, पूजा सिंह, शिवकुमार मौर्य, सुधीर कुमार पांडे, बैंक सखी रुक्मिणी देवी, माधुरी पांडे, समूह सखी अर्चना शुक्ला, सुनीता शुक्ला, विनीता सिंह, मंशा देवी, शेषनाथ शुक्ला, कंचन देवी समेत अन्य दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।