
तेजवापुर सीएचसी पर एमएमडीपी किट का हुआ वितरण
तेजवापुर सीएचसी पर एमएमडीपी किट का हुआ वितरण
वीरेंद्र कुमार राव, बहराइच बहराइच (महसी)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेजवापुर मे फैलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत 35 एम0एम0डी0पी0 किट का वितरण फैलेरिया से ग्रसित व्यक्तियों को अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री के द्वारा किया गया तथा लोगों को फैलेरिया के बारे मे बताया गया कि यह क्यूलेक्स मछर के काटने से होता है तथा इसके लक्षण आने मे कई वर्ष लग जाते है तथा फैलेरिया से ग्रसित हो जाने के पश्चात इसे समाप्त नहीं किया जा सकता।
इस बीमारी से बचने के लिए घरो के अंदर तथा घरो के आसा पास पानी जमा न होने दे रात मे मक्षरदानी का प्रयोग करें तथा वर्ष मे एक बार फैलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एलबेनडाजॉल तथा डी ई सी की खुराक अवश्य लेनी चाहिए। जिससे वह इस बीमारी से बच सके।
ग्रसित व्यक्ति को डी ई सी की 12 दिन की खुराक व एम एम डी पी किट उपलब्ध कराई जाती है। इस किट का उपरोग प्रभावित अंग की साफ सफाई करने मे किया जाता है।
इस कार्यक्रम मे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर डॉ अभिषेक अग्निहोत्री फैलेरिया निरीक्षक रत्नेश रत्नाकर, बी सी पी एम रोहित वर्मा, बी पी एम अनुराधा कुशवाहा, गिरजेश कुमार, संजीव कुमार, आकाश कुमार, आगा खान फाउंडेशन से अवनीश मिश्रा आदि लोग उपस्थिति रहे।